
मिर्जापुर: चील्ह थाना अंतर्गत ट्रेलर के चपेट में आकर बाइक सवार 35 वर्षीय युवक घायल हो गया। जिसको स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाराणसी जनपद के कपसेठी गांव निवासी 35 वर्षीय विनोद कुमार प्रजापति पुत्र दरबारी प्रजापति जो विकास खंड कोन के कार्यालय में ब्लॉक मिशन मैनेजर के पद पर कार्यरत है।

सोमवार की दोपहर करीब 1:00 बजे बाइक से गोपीगंज की तरफ जाने के लिए जैसे ही चील्ह चौराहे से मुड़ा था कि पीछे से ट्रेलर की चेचिस आ गई. जिससे उसके चपेट में आकर बाइक सहित चेचिस के नीचे दब गया घटना को देखकर आसपास के स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई व एक निजी अस्पताल के डॉक्टर अनिल कुमार बिंद के प्रयास से घंटो मशक्कत के बाद जैक से चेचीस को उठाकर किसी तरह उसे चेचिस के नीचे से बाहर निकाला गया.
गंभीर रूप से घायल विनोद कुमार प्रजापति को चौराहे पर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा था कि घटना की सूचना पर पहुंचे ब्लॉक कर्मियों ने एंबुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह में भर्ती कराया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ट्रेलर चेचिस सहित चालक को हीरासत में ले लिया है.

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।