
वाराणसी: नेशनल इक्वल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामवचन यादव ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर कहा कि यह एक राजनीति का हिस्सा है। राम बच्चन यादव ने सीधा प्रहार किया वर्तमान सरकार पर किया। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि बांग्लादेश के हिंदुओं की सहायता क्यों नहीं कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रश्न पूछते हुए कहा कि आप देश-विदेश घूम रहे हैं। लेकिन पड़ोसी देश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। उनके लिए आप कुछ नहीं बोल रहे हैं. उनसे जाकर क्यों नहीं मिल रहे है उनकी मदद क्यों नहीं कर रहे है।
उन्होंने आगे कहा की जहां एक तरफ बाटोगे तो काटोगे का नारा देते हैं यह इसी का हिस्सा है जो आपने नारा दिया यह साक्षात बांग्लादेशी दिखा रहे हैं, तो आप अपने देश के अंदर राजनीति कर रहे हैं और पड़ोसी देश आपको साक्षात प्रत्यक्ष रूप में उसको दिखा रहा है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।