वाराणसी: महाकुम्भ के दौरान यात्रियों के सहूलियत के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम व शेड्यूल

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 01661/01662 रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन रानी कमलापति से 16, 20, 23 जनवरी तथा 06, 17 एवं 20 फरवरी, 2025 दिन सोमवार एवं बृहस्पतिवार को तथा बनारस से 17, 21, 24 जनवरी तथा 07, 18 एवं 21 फरवरी, 2025 दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को 06 फेरों हेतु निम्नवत किया जायेगा…

01661 रानी कमलापति-बनारस कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 16, 20, 23 जनवरी तथा 06, 17 एवं 20 फरवरी, 2025 दिन सोमवार एवं बृहस्पतिवार को रानी कमलापति से 11.10 बजे प्रस्थान कर मंडीदीप से 11.32 बजे, ओबेदुल्लागंज से 11.47 बजे, बुदनी से 12.32 बजे, नर्मदापुरम से 12.45 बजे, इटारसी से 13.35 बजे, सोहागपुर से 14.07 बजे, पिपरिया से 14.27 बजे, गाडरवारा से 15.02 बजे, करेली से 15.24 बजे, नरसिंहपुर से 15.42 बजे, श्रीधाम से 16.32 बजे, मदन महल से 17.36 बजे, जबलपुर से 17.55 बजे, देवरी से 18.15 बजे, सिहोरा रोड से 18.34 बजे, कटनी से 20.05 बजे, झुकेही से 20.32 बजे, मैहर से 21.42 बजे, सतना से 23.10 बजे, जैतवार से 23.42 बजे, दूसरे दिन मझगवां से 00.42 बजे, मानिकपुर से 03.02 बजे, प्रयागराज छिवकी से 05.20 बजे, मिर्ज़ापुर से 06.25 बजे तथा चुनार से 07.12 बजे छूटकर बनारस 10.15 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्री में, 01662 बनारस-रानी कमलापति कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 17, 21, 24 जनवरी तथा 07, 18 एवं 21 फरवरी, 2025 दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को बनारस से 14.45 बजे प्रस्थान कर चुनार से 16.27 बजे, मिर्ज़ापुर से 16.52 बजे, प्रयागराज छिवकी से 18.40 बजे, मानिकपुर से 22.45 बजे, मझगवां से 23.17 बजे, जैतवार से 23.40 बजे, दूसरे दिन सतना से 00.40 बजे, मैहर से 01.10 बजे, झुकेही से 01.42 बजे, कटनी से 02.10 बजे, सिहोरा रोड से 03.12 बजे, देवरी से 03.32 बजे, जबलपुर से 04.10 बजे, मदन महल से 04.27 बजे, श्रीधाम से 05.07 बजे, नरसिंहपुर से 05.42 बजे, करेली से 06.30 बजे, गाडरवारा से 07.00 बजे, पिपरिया से 08.07 बजे, सोहागपुर से 08.25 बजे, इटारसी से 09.35 बजे, नर्मदापुरम से 09.55 बजे, बुदनी से 10.10 बजे, ओबेदुल्लागंज से 10.47 बजे तथा मंडीदीप से 11.02 बजे छूटकर रानी कमलापति 11.30 बजे पहुँचेगी।

See also  Varanasi: महिला सब-इंस्पेक्टर का इलाज के दौरान मौत, परिवार में पसरा मातम

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *