
वाराणसी: अपराध नियंत्रण अभियान के तहत भेलूपुर थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को 6.765 लीटर अंग्रेजी शराब और 40 लीटर बीयर के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तारी किरहिया रंजीत के मकान के पास से हुई। अभियुक्तों में राहुल पाल (19) निवासी गांधीनगर नरिया लंका और ऋषि कन्नौजिया (25) निवासी मानिकपुर किरहिया बजरडीहा शामिल हैं। दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे रंजीत कुमार नामक व्यक्ति के लिए शराब और बियर बेचने में मदद करते थे। रंजीत अपने घर के आगे के कमरे में शराब और बियर का स्टॉक रखता था, जिसे ग्राहक की मांग पर अभियुक्त कमरे से लाकर देते थे।
बरामद सामग्रियों में 6.765 लीटर अंग्रेजी शराब (इम्पीरियल ब्लू, स्टरलिंग रिजर्व, रॉयल स्टैग, म्यूजिक मोमेंट, एंटीक ब्लू की विभिन्न शीशियां) और 76 कैन बीयर (टुबॉर्ग और किंगफिशर) शामिल हैं। रंजीत कुमार, निवासी किरहिया खोजवा, फरार है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र, चौकी प्रभारी बिकल शांडिल्य त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।