Search
Close this search box.

Varanasi: खड़े वाहन का टायर चुराने वाले पांच शातिर चोर गिरफ्तार, 13 टायर बरामद, सच्चाई कर देगी हैरान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Varanasi: थाना भेलूपुर पुलिस टीम ने विशेष अभियान के तहत पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी के 13 टायर (रिम सहित) बरामद किए हैं। पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी पर इन आरोपियों को सोमवार को रेलवे कॉलोनी रानीपुर के पास स्थित एक खंडहर से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी रही। 

इस मामले में 3 लोगों ने भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। वादी प्यारे लाल ने भेलूपुर थाना में शिकायत दर्ज कराया कि उनके ऑटो (नंबर UP65 DT 7998) का पहिया अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। वादी सिमरन किन्नर ने बताया कि उनके ऑटो (नंबर UP65 HT 8390) का पहिया और बैटरी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा ली। वादी राहुल दूबे ने बताया कि उनके ऑटो (नंबर UP65 MT 9166) का पहिया चोरी हो गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल (19 वर्ष) सब्जी मंडी, मंडुवाडीह में किराएदार, आकाश सेठ (20 वर्ष) महमूरगंज स्थित ओपल हॉस्पिटल के पास किराएदार, आर्यन उर्फ अवधेश कुमार (20 वर्ष) आदर्श नगर कॉलोनी, महमूरगंज निवासी, कल्लू पटेल (19 वर्ष) ककरमत्ता, जेपीएस नगर कॉलोनी में किराएदार, और सोनू गुप्ता (22 वर्ष) सोना तालाब वाटर पार्क के पास किराएदार हैं। इनमें सोनू गुप्ता के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें धारा 379, 411, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले शामिल हैं।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें