बलिया: पकड़ी थाना क्षेत्र के एकइल चट्टी पर शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब आधा दर्जन हमलावरों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, सहरोजा गांव निवासी अभिषेक यादव (22 वर्ष) अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे वह अपनी नानी की दवा लेने मेडिकल स्टोर गया था। इसी दौरान घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि हमला पूरी तरह सोची-समझी साजिश के तहत किया गया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव









