गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र में दिव्यांग सियाराम उपाध्याय की मौत का मामला अब राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गया है। समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजभूषण दुबे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को याचिका भेजकर घटना की न्यायिक जांच और मृतक परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग की है।
याचिका पंजीकरण संख्या PRSEC/2025/0053184 में उल्लेख किया गया है कि 9 सितंबर की रात थाना नोनहरा परिसर में पुलिस लाठीचार्ज के दौरान गंभीर रूप से घायल होने से सियाराम उर्फ जोखू उपाध्याय की मौत हुई। दुबे ने आरोप लगाया है कि पुलिस अभिरक्षा में हुई इस असामान्य मौत की असली तहरीर मृतक के पिता गिरजाशंकर उपाध्याय से छिपाई गई और दबाव बनाकर दूसरी तहरीर लिखवाई गई। इसके प्रमाण भी उन्होंने राष्ट्रपति को भेजी याचिका में संलग्न किए हैं।
दुबे ने याचिका में सुप्रीम कोर्ट के ललिता कुमारी बनाम स्टेट ऑफ यूपी फैसले का हवाला देते हुए कहा है कि इतनी गंभीर घटना में तत्काल एफआईआर दर्ज होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जो मानवाधिकार का उल्लंघन है।
अंत में उन्होंने राष्ट्रपति से पूरे मामले की न्यायिक जांच, दोषी अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और मृतक परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा व अन्य सुविधाएं प्रदान करने की मांग की ह







