वाराणसी: कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 6 वाहनों को क्रेन से उठाया, 5 दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज किया और 17 वाहनों का ई-चालान कर 4200 रुपये जुर्माना वसूला। यही नहीं, पुलिस ने 20 संदिग्धों को पकड़कर पुलिस एक्ट में चालान भी किया।
इस अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक कैंट शिवाकांत मिश्र ने किया। उनके साथ टीआई कैंट अनुराग त्यागी, आईसीओपी नदेसर विकास सिंह, आईसीओपी अर्दली बाजार आशुतोष त्रिपाठी, आईसीओपी फुलवरिया अमित सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।







