
Varanasi: बीएचयू अस्पताल में अब मरीजों को इम्यूनोलॉजी से जुड़ी जांच के लिए मेडिकल कॉलेज (आईएमएस) जाने की जरूरत नहीं होगी। बीएचयू के सीसीआई लैब में पैथोलॉजी विभाग ने इम्यूनोलॉजी जांच के लिए एक नया काउंटर खोला है, जहां मरीज सीधे सैंपल जमा कर सकते हैं और यहीं से अपनी रिपोर्ट भी प्राप्त कर सकेंगे।
बीएचयू अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों को सामान्य जांचों के लिए सीटी स्कैन सेंटर के पास बने सीसीआई लैब में सैंपल जमा करने की सुविधा पहले से ही उपलब्ध थी। लेकिन इम्यूनोलॉजी से संबंधित जांचों के लिए मरीजों को अब तक आईएमएस तक का चक्कर लगाना पड़ता था, जिससे समय और ऊर्जा की काफी बर्बादी होती थी।
करीब दो साल पहले सीसीआई लैब में इम्यूनोलॉजी जांच के लिए सैंपल जमा करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन रिपोर्ट लेने के लिए अभी भी मरीजों को आईएमएस जाना पड़ता था। अब नए काउंटर के खुलने से यह समस्या समाप्त हो गई है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि सीसीआई लैब के कमरे नंबर 6 में इम्यूनोलॉजी जांच से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे मरीजों को बेहतर सेवा मिलेगी और अस्पताल में भीड़ भी कम होगी।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।