Varanasi News: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सामाजिक सुधार समिति ने डाॅ. अंबेडकर जयंती पर निकाली मोटरसाइकिल रैली

Varanasi News: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सामाजिक सुधार समिति के अध्यक्ष शिवनारायण भारती की अध्यक्षता में 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष में विशाल मोटरसाइकिल जुलूस का आयोजन किया गया।

इस रैली में करीब 500-600 मोटरसाइकिलों पर सवार हजारों लोगों ने पंचशील व जय भीम के झंडों के साथ शिरकत किया।
रैली महागाव पूरा पोखरा से शुरू होकर गरथमा बाजार चौराहे से होते हुए मुरदी भानपुर से भई के रास्ते ओदार चौराहा होते हुए दिनदासपुर से बसंतपुर सिंधौरा चौराहे पर पहुंची सिंधोरा से आगे बढ़ते हुए ग्राम सभा जाठी में बाबा साहब की बड़ी प्रतिमा के पास पहुंची.

रैली पुनः आगे बढ़ते हुए ग्राम सभा गड़खड़ा में बाबा साहब के मूर्ति के पास लोगों को जलपान कराया गया. इसके बाद रैली वापस हुई और सिंधौरा मरूई के रास्ते पुनः महागाव पूरा पोखरा पर आकर रैली का समापन किया गया और लोगों को जलपान कराया गया.

वहीं इस रैली में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सामाजिक सुधार समिति के अध्यक्ष शिवनारायण भारती, प्यारेलाल मास्टर, पप्पू प्रसाद, अजीत प्रधान, डाॅ. अशोक और राजेन्द्र प्रसाद सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *