Search
Close this search box.

Varanasi News: बच्छांव में डाॅ. आंबेडकर की 134वीं जयंती पर निकाली गई जन जागरूकता रैली, सैकड़ों लोग हुए शामिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Varanasi News: गांव बच्छांव में समाजसेवी राकेश कुमार सरोज के नेतृत्व में बाबा साहब डाॅ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर विशाल रैली निकाली गई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. रैली समाजसेवी राकेश कुमार सरोज के निवास स्थान बच्छांव गांव से निकलकर पुरे बाजार होते हुए करीब 5 किलोमीटर जाकर संपन्न हुई. वहीं रैली के दौरान पुलिस बल मौजूद रही व रैली में शामिल लोगों का हरसंभव मदद किया.

इस दौरान समाजसेवी राकेश कुमार सरोज ने बताया कि बाबा साहब कि जयंती पर रैली का मुख्य उद्देश्य देश और समाज में असमानता को खत्म करके भाई-चारे को बढ़ाना, महिलाओं को शिक्षित करना और समानता को बढ़ावा देना है. रैली में भारी संख्या में बाबा साहब के अनुवायी शामिल हुए, जो डीजे और ढोल-नगाड़ों पर नाचते झूमते रहे. रैली कार्यक्रम में जय भीम, अंबेडकर जयंती अमर रहे और जातिवाद धोखा है..खत्म करो मौका है, जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.

वहीं इस रैली में समाजसेवी राकेश कुमार सरोज, पुर्व बीडीसी राजकुमार उर्फ गुड्डू राव, पुर्व प्रधान बच्चालाल पटेल, शिवम, जितेन्द्र, कन्हैया, संजीव मास्टर, डाॅ. भीम, कर्ण कुमार, चंद्रशेखर और संदीप चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.

Leave a Comment

और पढ़ें