
Varanasi Gangrape case: वाराणसी गैंगरेप मामले में पीएम की नाराजगी के बाद यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। वाराणसी के डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा को हटा दिया गया है। उन्हें डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से अटैच किया गया है।
डीसीपी चंद्रकांत मीणा की कार्यप्रणाली से संतोषजनक न होने के चलते यह कार्रवाई हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के समय इस मामले पर संज्ञान लिया। उन्होंने एयरपोर्ट पर ही तीन बड़े अफसरों से इस मामले की जांच का पूरा अपडेट लिया था। साथ ही सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए थे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।