Varanasi: पीएम मोदी करेंगे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन, हर साल 30 हजार लोगों का होगा निशुल्क इलाज

Varanasi हरहुआ-बबतपुर मार्ग पर बनने वाले शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। यह शंकरा आई फाउंडेशन का देशभर में 14 वां अस्पताल होगा, जो वाराणसी और आसपास के जिलों के लोगों को उन्नत नेत्र चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगा। इस अस्पताल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आंखों की देखभाल करना है, और हर साल 30,000 से अधिक मरीजों की निशुल्क सर्जरी की जाएगी।

300 से अधिक बेड वाले इस अत्याधुनिक अस्पताल में आंखों से संबंधित सभी प्रकार की जाँच और उपचार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ओपीडी में मरीजों को परामर्श के साथ-साथ आईपीडी और सभी आवश्यक जांच की सुविधाएं भी मिलेंगी। अस्पताल में 9 ऑपरेशन थियेटर बनाए गए हैं, जहां मोतियाबिंद, कार्निया, रेटिना, ग्लूकोमा जैसी जटिल बीमारियों का इलाज किया जाएगा। इसके अलावा, अस्पताल में बच्चों की आंखों की देखभाल के लिए विशेष बाल नेत्र विज्ञान सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।

शंकरा आई बैंक के माध्यम से अस्पताल में कार्निया प्रत्यारोपण की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे आंखों की गंभीर समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को नया जीवन मिल सकेगा। इसके अलावा, अस्पताल द्वारा मोबाइल वैन सेवा भी शुरू की जाएगी, जो ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बच्चों और बुजुर्गों की आंखों की जांच करेगी। यह वैन नेत्र विज्ञान से जुड़ी सुविधाओं से लैस होगी, जिससे दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी उचित उपचार मिल सकेगा।

करीब 110 करोड़ रुपये की लागत से बने इस 1.26 लाख वर्ग फुट के विशाल अस्पताल में कई सुपरस्पेशियलिटी सेवाएं दी जाएंगी। इनमें डायबिटीज रेटिनोपैथी क्लिनिक, मायोपिया क्लिनिक, ऑक्यूलोप्लास्टी जैसी सेवाएं शामिल होंगी, जो मरीजों को उन्नत नेत्र चिकित्सा प्रदान करेंगी। शंकरा आई हॉस्पिटल के सीएमओ, डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि हर साल 30,000 मरीजों की निशुल्क सर्जरी से कमजोर वर्ग के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। फाउंडेशन की मोबाइल वैन सेवा भी दूरदराज के इलाकों में नेत्र जांच की सुविधा प्रदान करेगी, जिससे अधिक से अधिक लोगों को नेत्र सेवाओं का लाभ मिल सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *