
वाराणसी: आजमगढ़ रोड स्थित छोटा लालपुर में स्वर्णम पैलेस का उद्घाटन मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर गंगा सिंह के द्वारा किया गया। स्वर्णम पैलेस के अधिष्ठाता श्रीमती गुंजा वर्मा ने बताया की वाराणसी का यह पहला ज्वेलरी शॉप होगा जहां पर ग्राहकों को संपूर्ण पादर्शिता मिलेगी।
उन्होंने कहा की आजीवन मेंटेनेंस का वादा, कैरेट एनलाइजर की सुविधा, जांच पर के और प्रमाणित हीरे, सौ परसेंट भैया बायाबैक की गारंटी ,उचित लेबर प्रैक्टिस 18 केरेट व 22 कैरेट गोल्ड एक्सचेंज पर शून्य कटौती 22 कैरेट हॉलमार्क वाला शुद्ध और जिम्मेदारी से निर्मित सोना ग्राहकों को दिया जाएगा।

उद्घाटन के अवसर पर शोरूम के मैनेजर मोहम्मद असलम ने बताया कि हम अपने प्रिय ग्राहकों को 21, 22 और 23 फरवरी तक 50% तक जीएसटी पर छूट दिया जाएगा। 18 कैरेट गोल्ड एक्सचेंज पर 0% की कटौती दे रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से बैंक के आर एम अमित पांडे बैंक ऑफ़ बड़ोदा अगली बाजार ब्रांच मैनेजर प्रशांत झा, सनी वर्मा, प्रियम वर्मा, शिवम वं गणमान्य व्यक्तियों ने उद्घाटन में भाग लिया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।