विक्की और रश्मिका नहीं थे फिल्म छावा की पहली पसंद, इस सुपरस्टार ने रिजेक्ट किया था ऑफर

मुंबई: फिल्म छावा को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। इस फिल्म के लिए विक्की कौशल से पहले किसी और एक्टर को ऑफर दिया गया था। वहीं छावा ने अब तक 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म को टैक्स फ्री भी घोषित कर दिया है।

विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। फिल्म अच्छी कमाई कर रही है और विक्की कौशल ने जबरदस्त परफॉर्म किया है। वहीं विक्की के साथ फिल्म रश्मिका मंदाना भी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए ये दोनों स्टार्स पहली पसंद नहीं थे। इसके लिए पहले किसी 2 एक्टर को ऑफर दिया था

विक्की से पहले इनको हुआ था ऑफर

हॉलीवुड सुपरस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए पहले टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू को ऑफर दिया था। लेकिन उनका इंट्रेस्ट नहीं था। महेश बाबू के रिजेक्ट होने के बाद डायरेक्टर लक्ष्मण उत्तेकर ने विक्की कौशल को फिल्म का ऑफर दिया।

रश्मिका की जगह इन्हें मिला ऑफर

वहीं रश्मिका के येसुबाई किरदार के लिए भी रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले कटरीना कैफ को अप्रोच किया गया था। वहीं वह भी किसी वजह से फिल्म के लिए हां नहीं कह पाईं और फिर रश्मिका इस फिल्म का हिस्सा बनीं।

छावा एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी जिसमें विक्की ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया और रश्मिका ने उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले का किरदार निभाया। फिल्म में इन दोनों के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी थे।

See also  करवा चौथ पर इन गोटा पट्टी साड़ियों से पाएं आकर्षक और स्टाइलिश लुक

पीएम मोदी ने की फिल्म की तारीफ

हाल ही में प्रधान मंत्री मोदी ने फिल्म की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र और मुंबई ने मराठी और हिंदी सिनेमा को नई हाइट में पहुंचा दिया है। इन दिनों छावा पूरे देश में छाई हुई है। संभाजी महाराज की वीरता का इस रूप में परिचय शिवाजी सावंत के मराठी नोवल से से हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *