वाराणसी: जनपद के सेवापुर स्थित ग्राम पछवारे में एक महिला पर उसके विपक्षियों ने जानलेवा हमला किया। यह हमला तब हुआ जब महिला ने कुछ दिन पहले ओमप्रकाश पुत्र ठेकु प्रजापति और सीमा प्रजापति पुत्री ठेकु प्रजापति द्वारा की गई छेड़खानी का विरोध किया था। महिला ने आरोप लगाया कि विपक्षीगण ने रंजिश रखते हुए महिला, उसके ससुर और देवर पर जानलेवा हमला किया और उन्हें चारों ओर से घेरकर हमला किया।
घटना के बाद पीड़िता ने संबंधित विपक्षियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। पीड़िता और उसके परिवारवालों को न्याय की उम्मीद है, जबकि स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं।
मामला संवेदनशील और गंभीर होने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम न उठाए जाने से पीड़िता में निराशा और डर का माहौल है।
रिपोर्टः रामविलास यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।