राजातालाब: मनरेगा मजदूरों ने रैली निकालकर ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ कानून बनाने की मांग की

राजातालाब: देश में स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाने की मांग को लेकर मनरेगा मजदूर यूनियन व समता किशोरी युवा मंच द्वारा कनकपुर में जागरूकता रैली में मजदूरों ने देश में स्वास्थ्य का बजट बढ़ाने, स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाने, सभी मजदूरों को स्वास्थ्य कार्ड बनाने, सभी प्रकार की जाँच की निःशुल्क व्यवस्था करने, स्वास्थ्य का निजीकरण रोकने की मांग सरकार के सामने रखा।

मजदूरों ने सभी प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य कार्ड बनाने की मांग किया। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए मनरेगा मजदूर यूनियन की रेनू पटेल ने कहा कि देश में स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाने की जरूरत है, जिससे सभी को निःशुल्क इलाज मिल सके.

उन्होंने कहा कि आज जाँच करवाना बहुत कठिन काम हो गया है क्योंकि कोई भी जाँच करवाने जाते है तो बहुत महंगा होने के कारण लोग सही जगह पर जांच नहीं करवा पा रहे है, नतीजन बीमारी का सही सही पता नही चल पाता है अतः सभी प्रकार की जाँच को निःशुल्क कर दिया जाये तथा निजीकरण पर तुरंत ही रोक लगाया जाये।

संगठन से जुड़ी सरोजा ने कहा कि हम लोग आगामी अम्बेडकर जयंती तक लगातार लोगों को स्वास्थ्य के प्रति कानून बनाने की मांग को लेकर संगठन से जुड़े गाँवों में जागरूकता रैली का आयोजन करेंगे और अंत में मुख्यमंत्री को इस आशय का पत्र भी लिखेंगे। रैली में रेनू, सरोजा, सपना, कविता, ज्योति, प्रियंका, पूजा, सहित सैकड़ों महिलायें और किशोरियां शामिल हुई ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *