राजातालाब: जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने पनियरा गांव का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

राजातालाब: आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के पनियरा गांव में सोमवार को अपराह्न लगभग 4 बजे पहुंचे जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने ग्राम पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए अब तक किये गये कार्यों का फीडबैक संबंधित अधिकारियों से लेते हुए उक्त के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

ग्राम प्रधान से ग्राम पंचायत की जनसंख्या, समस्या और विकास के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जायेगा, जिसमें सभी पात्र लोगों को सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा तथा सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं जैसे शौचालय, बिजली, आवास, पानी, खेल का मैदान, शादी के लिए सामुदायिक भवन आदि की व्यवस्था होगी, जिसकी विभिन्न विभागों द्वारा तीस अप्रैल तक सर्वे कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बीडीओ सुरेंद्र सिंह यादव एवं पंचायत सचिव संदीप सोनकर को ग्राम पंचायत स्तर पर गठित होने वाली समितियों जैसे स्वास्थ्य,स्वच्छता, खेल, वृक्षारोपण एवं युवाओं का स्वैच्छिक संगठन का गठन करने और सभी के लिए एक रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत दर्ज करने के लिए बीडीओ तथा ग्राम पंचायत सचिव को एक शिकायत रजिस्टर बनाने और उसमें शिकायतकर्ता के नाम, मोबाइल नंबर, निस्तारण और फीडबैक आदि अवश्य दर्ज करने का निर्देश दिया।

उन्होंने तहसीलदार,लेखपाल को ग्राम पंचायत के नाली, सड़क, चकरोड, खलिहान और तालाब आदि की अतिक्रमण वाली भूमि का सर्वे कराकर अतिक्रमण मुक्त कराए जाने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर के लिए एक पेड़, उनकी देखरेख में लगाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

See also  बिहार में भूमि सर्वे: त्योहारों के बहाने परदेसियों की घर वापसी

उन्होंने कहा कि पेड़ों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड अवश्य लगाएं, साथ ही एक सार्वजनिक भूमि चिन्हित कर वन क्षेत्र विकसित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएमओ को ग्राम पंचायत के सत्तर साल के ऊपर के वंचित लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने सहित स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं से संतृप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निस्तारित कराने का निर्देश दिया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी, तहसीलदार शालिनी सिंह, पीडी डीआरडीए, बीडीओ सुरेंद्र सिंह यादव, लल्लन दुबे, प्रमोद दुबे, रत्नाकर बहेलिया, उमाशंकर मिश्रा, विनोद दुबे राधेश्याम सिंह,शशि भूषण पांडेय सहित लेखपाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *