
मिर्जापुर: बेदौली कला पहाड़ी के ग्रामीणों ने प्रधान दीप नारायण यादव के खिलाफ भराष्टाचार का आरोप लगाते हुए सर्वेश कुमार तिवारी ने बताया के प्रधान दीप नारायण यादव द्वारा 140 लोगों के खाते में नरेगा का पैसा फर्जी तरीके से मजदूरी के नाम पे भेजा जा रहा है।
सर्वेश तिवारी ने बताया के जो व्यक्ति गाव मे मौजूद नही है उसके भी खाते मे धनराशि प्रधान द्वारा बंदर बाट किया जा रहा है क्यूकि नरेगा कि हाज़िरी दो सीफ्ट मे किया जाता है फिर भी भराष्टाचार किया गया।
सर्वेश तिवारी का कहना है कि सरकार द्वारा तमाम योजनाओ का पैसा जनता तक नही पहुंच पा रहा है। वहीं उनका ये भी कहना है कि लगभग 70-80 लाख रुपये का घोटाला प्रधान द्वारा किया गया है। जिसकी शिकायती प्रार्थना पत्र जिला मजिस्ट्रेट को ग्रामीणों ने देकर जाँच कि मांग कि है।
इस मौके पे मौजूद, सर्वेश कुमार तिवारी, संजय कुमार मिश्रा, रवि कांत श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार दुबे अनिल श्रम, गणेश बिंद, सुजीत भारती, लवकुश बिंद, रमा पाल यादव ,रमेश यादव, सुशील भारती, राजेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।