
वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम वाराणसी द्वारा नव विस्तारित क्षेत्रों में तेजी के साथ सरकारी भूमि को चिन्हित करते हुये कब्जे का कार्यवाही की जा रही है।
विगत दस दिनों में नगर निगम द्वारा नव विस्तारित क्षेत्रों के कंदवा में चार बीघा, अहमदपुर में तीन बीघा, डाफी में सात बीघा, सरसंवा में पॉच बीघा तथा दांदुपुर में चार बीघा भूमि को कब्जा प्राप्त कर बैरेकेटिंग का कार्य पूर्ण करा दिया गया है।
नगर निगम द्वारा अभी तक कुल 700 बीघा से अधिक की भूमि चिन्हित की जा चुकी है जिसमें 540 बीघा भूमि पर कब्जा प्राप्त करते हुये बैरेकेटिंग का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया है कि शीघ्र ही सभी भूमियों पर बैरेकेटिंग का कार्य पूर्ण करायें।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।