दुद्धी: श्रीराम की शोभायात्रा में अद्भुत रण कौशल और भव्यता का दर्शन; भगवा रंग में रंगा नगर, जय श्रीराम के नारों से गूंजा आसमान

Ujala Sanchar

दुद्धी: भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर रविवार को नगर पूरी तरह भगवामय हो गया। जय बजरंग अखाड़ा समिति के तत्वावधान में हिंदू संगठनों ने संयुक्त रूप से भव्य व विशाल शोभायात्रा निकाली। नगर के मुख्य मार्गों से गुज़रते इस जुलूस में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। चारों ओर बजरंगी झंडों की भरमार, जय श्रीराम के उद्घोष और अस्त्र-शस्त्र के साथ युवाओं का रण कौशल देख नगरवासी मंत्रमुग्ध रह गए।

शस्त्र पूजन के बाद शुरू हुई यात्रा

शोभायात्रा की शुरुआत परंपरागत ढंग से मां आदिशक्ति और भगवान श्रीराम के पूजन से हुई। अस्त्र-शस्त्रों की पूजा कर अखाड़ा के युवाओं ने अपने युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया। लाठी, तलवार, भाला, गड़ासा सहित विभिन्न पारंपरिक हथियारों से सजे युवा रण कौशल में जुटे नजर आए।

महिलाओं और बहनों की उत्साहजनक भागीदारी

इस शोभायात्रा में महिला सहभागिता भी खूब देखने को मिली। दुर्गा वाहिनी की बहनों ने बाइक और पैदल जुलूस निकालकर शस्त्रों के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। युवाशक्ति फाउंडेशन, विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों ने मिलकर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

रामलीला मैदान से पत्ता गोदाम तक भव्य जुलूस, शोभायात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर मां काली मंदिर होते हुए पत्ता गोदाम तक पहुंची। मार्ग में जगह-जगह सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा और जलपान की व्यवस्था की गई थी। कई स्थानों पर जेसीबी की मदद से लोगो पर फूलों की वर्षा की गई।

संकट मोचन मंदिर तिराहे पर आसपास के गांवों से आए अखाड़ा कलाकारों ने अपने-अपने शस्त्रकला का प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शनों में लाठी, डंडा, तलवार, भाला आदि का समावेश था। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मंच पर सम्मानित किया गया। अखाड़ा के गुरुओं को भी पुरस्कृत किया गया।

See also  प्रयागराज में दलित व्यक्ति की हत्या कर जला दी बॉडी, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का सख्त पहरा, ड्रोन से निगरानी,सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कई थानों की पुलिस और पीएसी बल को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था। ड्रोन कैमरे और वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से शोभायात्रा की हर गतिविधि पर नजर रखी गई।

गौरवशाली उपस्थिति, श्रद्धा का सैलाब

इस भव्य आयोजन में मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिह, जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष पंकज जयसवाल, सचिव दीपक शाह, पूर्व अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि, भाजपा नेता श्रवण गोड, रामलोचन तिवारी, रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, सचिव कमल कुमार कानू, रामेश्वर राय, रामपाल जौहरी, नंदलाल अग्रहरि, गोरखनाथ अग्रहरि, सुमित सोनी सहित नगर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। शोभायात्रा के दौरान ‘जय श्रीराम’ के नारे, भगवाध्वज की छटा और भक्तों का उमंग पूरे नगर को भक्तिमय वातावरण में डुबो गया। ऐसा प्रतीत हुआ मानो पूरा कस्बा भगवान राम और मां आदिशक्ति के रंग में रंग गया हो।

Spread the love

Leave a Comment