
दुद्धी/सोनभद्र: तहसील समाधान दिवस के अवसर पर डीएम बीएन सिंह से स्थानीय पत्रकारों ने तहसील मुख्यालय पर पत्रकार भवन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

डीएम को सौंपे मांग पत्र में पत्रकारों ने कहा हैं कि दुद्धी तहसील सबसे पुराना तहसील हैं, पहले यहां सहायक सूचना अधिकारी भी रहते थे जो पत्रकारों को सरकारी सूचना उपलब्ध कराने में मदद करते थे लेकिन आज तक दुद्धी तहसील मुख्यालय पर पत्रकारों के एक भी भवन नही हैं, इसलिए प्रेस-कांफ्रेस सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
जबकि पत्रकार सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की कड़ी हैं और जनहित की योजनाओं का प्रचार -प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए पत्रकारों के लिए तहसील मुख्यालय पर पत्रकार भवन होनी चाहिए। पत्रकारों की बातों को सुनने के बाद जिलाधिकारी महोदय ने एसडीएम से पत्रकार भवन की बावत बातचीत की।
इस मौके पर अशोक कन्नौजिया, जीतेन्द्र अग्रहरि, उपेंद्र तिवारी, इब्राहिम, भीम जायसवाल, रमेश यादव, रवि सिंह, शहनूर, नीतीश गुप्ता सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहें।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।