Search
Close this search box.

bihar election: पहले चरण के चुनाव में 6 विधानसभा सीटों पर मतदान का समय घटा, अब शाम 5 बजे तक ही वोटिंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Bihar Election: चुनाव आयोग ने सुरक्षा और प्रशासनिक कारणों को ध्यान में रखते हुए पहले चरण की छह विधानसभा सीटों पर मतदान का समय एक घंटे घटा दिया है। अब इन सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ही होगा।

यह निर्णय संबंधित मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता, दूरी और स्थानीय प्रशासन के आग्रह को देखते हुए लिया गया है। जिन छह विधानसभा सीटों पर मतदान समय घटाया गया है, वे हैं —

  • सिमरी बख्तियारपुर (410 बूथ)
  • महिषी (361 बूथ)
  • तारापुर (412 बूथ)
  • मुंगेर (404 बूथ)
  • जमालपुर (492 बूथ)
  • सूर्यगढ़ा (56 बूथ)

इन छह सीटों पर कुल 2,135 मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक ही वोट डाले जा सकेंगे। वहीं, बाकी 115 विधानसभा सीटों के 43,206 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें