
वाराणसी: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के कुशल प्रबंधन हेतु मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने मंडल के बनारस एवं वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया।

इसके साथ ही परिस्थिति तन्त्र समेत भीड़ नियंत्रण की सभी तैयारियों की समीक्षा की और यात्रियों को उक्त स्टेशनों पर बने होल्डिंग एरिया/यात्री आश्रय से लाकर सुरक्षित रूप से गाड़ियों में बैठाकर रवाना करने की पूरी प्रक्रिया को अत्यंत सुनियोजित रूप से सभी विभागों के आपसी तालमेल द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न करने का दिशा निर्देश दिया।

मंडल रेल प्रबंधक ने अपने मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सकुर्लेटिंग एरिया में एंट्री-एग्जिट पॉइंट, यात्री आश्रय, सुरक्षा व संरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। वाराणसी सिटी और बनारस स्टेशन पर महाशिवरात्रि पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए सभी विभागों को तालमेल के साथ भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने और महाकुम्भ यात्रियों की यात्रा को आरामदायक व यादगार बनाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रास्ट्रक्चर) श्री रोशन लाल यादव,सहित मंडल वरिष्ठ अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे। मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी सिटी एवं बनारस स्टेशन पर बने होल्डिंग एरिया, यात्री आश्रय केन्द्र, पृथक निकास एवं प्रवेश द्वारा यात्रियों से अनुरोध करेंगे और स्थान पर भीड़ इकट्ठी न करने देंगे।
इसके साथ ही दोनों स्टेशनों पर सहयोग काउन्टर, फ़ूड स्टाल, वाटर बूथ, होल्डिंग एरिया, यात्री आरक्षण केन्द्र, यात्री प्रतीक्षालय,सामान्य यात्री हाल, मेडिकल कैम्प, टिकट काउन्टर, रिफ्रेशमेंट रूम्, कैटरिंग स्टॉल, लॉक रूम, मोबाईल चार्जिंग पॉइंट्स, व्हील चेयर और स्ट्रेचर, बहुभाषी घोषणा की व्यवस्था, यात्री सुविधा केंद्र, वेटिंग रूम, शौचालय, ATVM कियोस्क जैसी सुविधाओं ने यात्रियों की यात्रा को आरामदायक बनाने के साथ उनकी अनावश्यक भागदौड़ और समय को भी बचाया जायेगा।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।