
वाराणसी: लाली घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक युवक के डूबने से हड़कंप मच गया। घाट पर मौजूद नाविकों ने मशक्कत के बाद उसका शव पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। युवक अपने पांच दोस्तों के साथ देव दीपावली पर काशी घूमने आया था।
लखनऊ के फैजुल्लागंज निवासी प्रसून गुप्ता (25) पुत्र सुशील अपने पांच दोस्तों के साथ बहराइच से गंगा स्नान के लिए काशी आया था। स्नान के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। प्रसून को डूबता देख उसके दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, परंतु असफल रहे। उनके चीखने-चिल्लाने पर जल पुलिस और कुछ नाविकों ने तुरंत गंगा में छलांग लगाई और काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को सूचना दे दी गई है। गंगा स्नान के दौरान हुई इस दुर्घटना ने घाट पर लोगों को सावधानी बरतने का संदेश दिया है, और जल पुलिस ने लोगों से गहरे पानी में न जाने की अपील की है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।