सोनभद्र: उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत सोनभद्र को नया पुलिस अधीक्षक (एसपी) मिल गया है। 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा को जिले का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
अभिषेक वर्मा सोनभद्र आने से पहले रेलवे आगरा में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा वह हापुड़, औरैया और गाजियाबाद (सीटी) में भी बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक वर्मा के पिता रामलाल वर्मा भी पूर्व में सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं।
वहीं निवर्तमान एसपी अशोक कुमार मीणा का तबादला हरदोई कर दिया गया है, जहां उन्हें नए पुलिस अधीक्षक का दायित्व सौंपा गया है। यह तबादला शासन द्वारा जारी 16 आईपीएस अधिकारियों की सूची का हिस्सा है।









