बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। एक मदरसा संचालक पर शिक्षिका के साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मदरसा संचालक ने काम के बहाने पीड़िता को मदरसे में बुलाया, जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। जब पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, तो गुस्साए परिजनों ने मदरसा पहुंचकर आरोपी संचालक की जमकर पिटाई कर दी।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के नखासा बाजार से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, “आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।” यह घटना एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और धार्मिक शिक्षण संस्थानों में निगरानी व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है, वहीं पुलिस का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।