Varanasi: भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। राजेंद्र गुप्ता नामक युवक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। मृतकों में पत्नी नीतू गुप्ता (45 वर्ष), बेटा नवनीत गुप्ता (25 वर्ष), बेटा सुभेंदर गुप्ता (15 वर्ष) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16 वर्ष) शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी राजेंद्र गुप्ता अपने गार्ड और पिता की हत्या कर चुका है। घटना रात में हुई, जब उसने अपने परिवार पर गोलियां चलाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि राजेंद्र किसी ज्योतिषी के कहने पर पत्नी को अपने काम में बाधा मानने लगा था। इस कारण वह पत्नी से दूसरी शादी को लेकर भी अक्सर बहस करता था।
घटना के बाद राजेंद्र गुप्ता की वृद्ध मां घर पर मौजूद हैं, लेकिन उम्र अधिक होने की वजह से वे हिल-डुल पाने में असमर्थ हैं। राजेंद्र के मकान में करीब 15 से 20 किरायेदार रहते हैं, लेकिन किसी को भी इस वारदात का अंदेशा नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही भेलूपुर थाने के इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है और पुलिस ने राजेंद्र गुप्ता के मोबाइल को ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।