मिर्जापुर: पुलिस की मौजूदगी में शिव भक्तों पर जानलेवा हमला, वीडियो वायरल

मिर्जापुर: जिगना थाना क्षेत्र के बाबा भोलेनाथ के मंदिर प्रांगड़ में पुलिसकर्मीयों की मौजूदगी में कुछ लोगों ने शिवभक्तों पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिआ पर वायरल हो रहा है। वहीं मारपीट का कारण दोनों पक्षों की आपसी रंजिश बताई जा रही है।

जानकरी के अनुसार, पीड़ित निलोत्पल चौरसिया पुत्र प्रेम जाल`रिनिया ग्राम विहसडा बाजार थाना जिगना जिला मिर्जापुर का रहने वाले है। उन्होंने बताया की 26 फरवरी की शाम हमारे घर के पास शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान प्रितम चौरसिया पुत्र बलराम दिपक, शिवम, शुभम पुत्रगण मिला बलराम चौरसिया एकराय होकर जान से मारने की नियत से आये।हाथ में लाठी डंडा, कूट पत्थर व धारदार हथियार से लैस मंदिर परिसर में आकर मारने लगे।

जिसमें माता कमलेश देवी व पिता प्रेम लाला चौरानिया, चाचा वसंत लाल समेत सबको चोटें आयी है। माता-पिता को गम्भीर चोट के कारण चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। वहीं विपक्षियों के आतंक से परिवार डरा सहमा है किसी भी समय हत्या जैसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कार्यवाई की मांग की है।

रिपोर्ट: बसन्त कुमार गुप्ता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *