खतौनी प्राप्त करने में परेशानी तो, जानिए मोबाइल से कैसे प्राप्त करें

आपको खतौनी लेने कोई परेशानी नहीं होगी क्युकी आपके बिहार सरकार ने अब इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से शुरू कर दिया है जिससे की अब आप बहुत आसानी से अपने खतौनी को और भूमि से जुड़े जितने भी फाइल है उसको आओ अपने मोबाइल फ़ोन से ले सकते है।

यदि आपके पास कोई फाइल्स नहीं है या फिर उसमे कोई गलती हो गई हो. तो अब आपको बार बार ऑफिस में जाना नहीं पड़ेगा अब आप कुछ स्टेप को फॉलो करके ऑनलाइन ही आवेदन के सकते है और आप डिजिटल तरीके से भी अपने खतौनी को डाउनलोड कर सकते है. अब तो कई ऐसे जिले है जहा पर कैंप भी लगाया गया है जहा से आप अपने खातुनि और फाइल को प्राप्त कर सकते हो।

खतौनी प्राप्त करने में परेशानी है तो, जानिए मोबाइल से कैसे पाएं फाइल

  • आपके बिहार सरकार ने अब खतौनी को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से सुविधा को शुरू कर दिया है।
  • आप ऑनलाइन आवेदन के लिए बिहार भूमि पोर्टल का भी इस्तेमाल क्र सकते है biharbhumi.bihar.gov.in.
  • अब आप पब्लिक लॉगिन के लिए मोबाइल नंबर और ओटीपी का इस्तेमाल कर सकते है।
  • आप हर एक पेज का 10 रूपये ऑनलाइन देकर अपने फाइल की डिजिटल कॉपी को डाउनलोड कर सकते है।
  • आप में से जिसके भी पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप के जिले में खास कैंप का का व्यवस्था भी।

भूमि सर्वे के समय फाइल नहीं मिल रही तो चिंता न करें!

आपके बिहार में भूमि से जुड़े फाइल्स की जितनी भी समस्या है उन सब समस्या के समाधान के लिए अब आपको सरकारी ऑफिस में बार बार जाने की कोई जरुरत नहीं है क्युकी अब आपके राज्य सरकार ने आपके खतौनी और भूमि से जुड़े जितने भी जरुरी फाइल है उन सब को ऑनलाइन कर दिया गया है जिसके वजह से अब आप अपने मोबाइल फ़ोन या फिर कंप्यूटर पर ही अपने सभी जरुरी कागजात जैसे bihar bhulekh, khata khasra bihar, bhu naksha bihar को देख सकते है।

बिहार में इस समय भूमि सर्वे का काम चल रहा है और हां इसके तहत कई सारे ऐसे किसान है जो की कार्यालय में भ्रस्टाचार और जितने भी फाइल में गलतिया थी या फिर हो रही है तो उसकी शिकायत कर रहे है उन सब किसान का कहना यह की कई जरुरी फाइल्स, जैसे की खतौनी उपलब्ध नहीं है या फिर उन सब में गड़बड़िया है. ऐसे आप सब लोगब के जमीन का वजो भी लगान है वो सब अब आप ऑनलाइन नहीं जमा कर पा रहे है.

ऑनलाइन खतियान प्राप्त करने का तरीका

बिहार के राज्य सरकार राज्सव और भूमि के सुधार के विभाग ने एक पोर्टल को बनाया गया है जिससे की आप सब अपने खतौनी को ऑनलाइन ही देख सकते है आप को बता दे की इन सब चीजों आप सब लोग को हमारे बिहार भूमि पोर्टल पर जाना है biharbhumi.bihar.gov.in और है यहाँ से आप को भू अभिलेख की पोर्टल को लॉगिन करना है bhuabhilekh.bihar.gov.in और हां अगर आप यहाँ पर नए यूजर है तो आपको सबसे पहले नई यूजर रजिस्ट्रेशन कर के अपने प्रोफाइल को बनाना है।

See also  प्याज की कीमतें होंगी कंट्रोल, इतने टन Onions का स्टॉक पहुंच रहा दिल्ली

आपको लॉगिन करते वक्त मोबाइल नंबर को यूजर इडी के तरह इस्तेमाल करना है और फिर उसके बाद जैसे आप के नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है उस तरह से आप इस्तेमाल करना है वह पर फिर उसके बाद आपको पूरी जानकारी को भरकर आवेदन को कर देना है पहले आप को हर एक पेज का 10 रूपये देना पड़ता था तब जाकर आपको आपको दिगीतक की कॉपी आपंको दिया जाता था लेकिनअब ऐसा नहीं अब तो आप इसे अपने मोबाइल फ़ोन पर ही लॉगिन कर के देख सकते है वो भी आसानी से।

खतौनी प्राप्त करना अब पहले से काफी आसान हो गया है, खासकर मोबाइल से। आप ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग करके अपनी ज़मीन की खतौनी डाउनलोड कर सकते हैं। यहां एक सरल प्रक्रिया दी गई है, जिसे आप अपने मोबाइल से आसानी से फॉलो कर सकते हैं।

मोबाइल से खतौनी प्राप्त करें

  • आपको सबसे पहले अपने राज्य के भूमि रिकॉर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। उत्तर प्रदेश के लिए भूलेख पोर्टल पर जाना है।
  • फिर उसके बाद आपको वेबसाइट के होम पार जाना है वहां जाकर खतौनी या फिर जमीं के रिकॉर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपको खतौनी का चयन करने के बाद जिला , तहसील , और गांव का चयन करना है। उसके बाद आपको अपना खता, खसरा या फिर मालिक के नाम से सर्च कर लेना है।
  • फिर दिए गए कैप्चा कोड को भरना है फिर उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके जमीं का जो खतौनी है आप के स्क्रीन पर सामने आ जाएगा जिससे की आप आसानी से देख सकते है।
  • आप को बता दे क इसे आप पीडीऍफ़ के फॉर्म में जमा डाउनलोड कर सकते है या फिर इससे आप प्रिंट भी करा सकते है।

ऑफलाइन भी मिल सकता है खतियान

ऑनलाइन सुविधा के अलाव भी आपके जिले में ऑफलाइन प्रक्रिया भी उपलब्ध है यहाँ पर आपके लिए एक खास कैंप को लगया जाता है जहा की आप के खतौनी को प्राप्त किया जाता है इस सब के लिए आपके राज्सव के कार्यालय में आवेदन को स्वीकार किया जाता है आपको आवेदन को रेवन्यू स्टाम्प के साथ अपने आवेदन को भी जमा करना है फाइल को तैयार करने के बाद रेवन्यू स्टाम्प को लगाकर आप को प्राप्त करा दिया जाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *