
दुद्धी: कोतवाली क्षेत्र में युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पूर्व विधायक हरि राम चेरों के बेटे मंगलम चेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
पीड़िता ने 27 नवम्बर को थाना दुद्धी पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि मंगलम चेरों पुत्र हरिराम चेरों निवासी गड़दरवा, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया। इसके साथ ही मारा-पीटा व जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 115(2), 352, 351(3), 64(2) एम बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त मंगलम चेरो को थाना हाथीनाला के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। वहीं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हे0का0 अमरनाथ यादव, का0 अनुराग शामिल रहे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।