दुद्धी: पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थाना दुद्धी पुलिस द्वारा बीएनएस व आईटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सुरेश कुमार यादव (20 वर्षीय) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर करीब 06.00 बजे, मु0अ0सं0-47/2025 धारा-64(2)m, 351(3) बीएनएस व आईटी एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त 20 वर्षीय सुरेश कुमार यादव पुत्र रामप्रसाद निवासी गुलालझरिया थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
वहीं टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हे0का0 शिवकुमार, हे0का0 देवीचरण पाल थाना दुद्धी शामिल रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।