वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय(BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में पिता और पुत्री के प्यार का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला। बीएचयू के डॉक्टरों ने बताया कि एक पिता ने अपनी बेटी की जिंदगी के लिए अपना किडनी डोनेट किया है। महिला दिवस के उपलक्ष्य में उन्होंने अपनी बेटी को ये तोहफा दिया है।
निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने बताया सर सुंदरलाल अस्पताल में मई 2024 में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ शुरू हुआ था। अब तक यहां पर तीन ट्रासंप्लांट हुआ है। मिर्जापुर निवासी 31 वर्षीय युवती का दोनों किडनी खराब हो गया था। वह पिछले नौ महीने से डायलसिस पर थी।
परिवार के लोग बीएचयू में इलाज के लिए आए। यहां पर डॉक्टरों ने की टीम ने किडनी ट्रासप्लांट का सुझाव दिया। बेटी की जिंदगी बचाने के लिए पिता अपना किडनी दान करने का तैयार हो गए। प्रो. एसएन संखवारौ के नेतृत्व में करीब चार घंटे तक चली जटिल सर्जरी के बाद ट्रांसप्लाट सफल हुआ।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।