गाजीपुर: बिना टिकट यात्रा करने वाले पकड़े गए 74 यात्री, अधिकारीयों ने कई ट्रेनों में चलाया सघन चेकिंग अभियान

गाजीपुर: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देश पर औडिहार जंक्शन और आसपास के रेलखंडो पर गुरुवार को सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक पुशकर सिंह रावत के नित्यव में यह अभियान वाराणसी सिटी औडिहार जंक्शन मऊ औडिहार छपरा और जौनपुर रेल खड पर चलने वाली ट्रेनों में चलाया गया।

सघन चेकिंग के दौरान 15104 बनारस गोरखपुर इटरसिटी एक्सप्रेस, 65132, मऊ प्रयागराज रामबाग मेमू 15 111 छपरा वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस सुमित कई ट्रेनों में चेकिंग की गई अभियान में 16 टिकट निरक्षक और आरपीएफ जवान की टीम शामिल रहे टिकट निरीक्षक दल ने यात्रियों की गहन जांच की टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 64 बिना टिकट यात्री और 10- अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री पकड़े गए।

इसे कल 31 780 रुपए जुर्माना वसूला गया बिना टिकट यात्रा करने वाले 31 यात्रियों को बस से वाराणसी ले जाया गया। जहां रेलवे मस्जिद के सामने ट्रायल के बाद उन्हें जुर्माना भरने के बाद छोड़ा गया।

अभियान के चलते और यार जंक्शन समेत आसपास के स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर यात्रियों की लंबी कतारें दिख गई अधिकारी यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य, प्रबंधक शेख रहमान ने, यात्रियों से अपील की है कि वह अपने यात्रा के दौरान अनिवार्य रूप से टिकट ले और ट्रेनों में सफाई बनाए रखें साथ ही बिना टिकट यात्रा करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

रेलवे प्रशासन के इस कड़ी अभियान से यात्रियों में जागरूकता बड़ी है और टिकट लेकर यात्रा करने का संदेश स्पष्ट हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *