गाजीपुर: सीएमओ ने खानपुर व सैदपुर सीएचसी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, लगाई फटकार

सैदपुर: नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने के लिए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील पांडेय सोमवार की दोपहर 2 बजे आ धमके। इस दौरान सीएमओ ने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। वहां जाकर मरीजों से पूछताछ की।

बता दें कि, सीएमओ द्वारा सैदपुर के पूर्व खानपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण के दौरान कुल 20 कर्मचारियों में से मौके पर ड्यूटी करते हुए सिर्फ 4 कर्मचारी पाए गए। मौके पर सिर्फ अधीक्षक व 3 अन्य कर्मी ड्यूटी कर रहे थे, जबकि 5 चिकित्सक व 11 कर्मी गायब मिले।

सीएमओ डॉ. सुनील पांडेय ने ओटी, प्रसव कक्ष व एनआईसीयू वार्ड में पहुंचे और वहां मशीनों को चलवाकर देखा। ओपीडी कक्ष में जाकर व्यवस्था जांची और वहां सीलन देखी। इसके बाद परिसर में घूमकर देखा और गंदगी मिलने पर साफ सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिया। इसके बाद कार्यालय में पहुंचे और उपस्थिति पंजिका की जांच की।

परिसर में निरीक्षण के दौरान वॉयरिंग काफी पुरानी और खस्ता हालत में मिली और अस्पताल की डेंटिंग पेंटिंग के लिए विभागीय एई ऋषि भदौरिया को फोन कर फटकार लगाई और नई वॉयरिंग कराने के साथ ही दीवारों व छतों से सीलन खत्म करने व भवन की पेंटिंग कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि मुझसे प्रपोजल पास कराकर पूरे परिसर में शत प्रतिशत कॉपर की वॉयरिंग कराई जाए। बीते दिनों झांसी के अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद यहां सुरक्षा से संबंधित कोई आवश्यक कार्य न होने पर उसे कराने का निर्देश दिया। इसके बाद खानपुर सीएचसी की स्थिति को बद से बदतर बताया। जिससे संकेत मिला कि संभवतः वहां जल्द ही कोई बदलाव किया जाएगा।

See also  मीरजापुर: ग्राम अघौली के प्राथमिक विद्यालय में महिलाओं के उत्थान हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन

मौके पर मौजूद मरीजों व उनके परिजनों ने सीएमओ से शिकायत किया कि गायब सभी चिकित्सक निजी अस्पतालों के लिए काम करते हैं। इसीलिए उन्होंने वाराणसी के नजदीकी होने के चलते खानपुर सीएचसी पर अपनी तैनाती कराई है, ताकि वो अपने निजी मरीजों को देख सकें।

इस दौरान अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह, डॉ. दीपक पांडेय, डॉ. अभय गुप्ता, डॉ. केडी उपाध्याय, डॉ. बीके राय, डॉ. शैलेंद्र मौर्य, फॉर्मासिस्ट विपिन सिंह, पंकज श्रीवास्तव आदि रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *