गाजीपुर। जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के भितरी बाजार में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक पागल और आवारा कुत्ते ने चार साल के मासूम बच्चे पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। हमले में बच्चे के चेहरे और मुंह पर गंभीर जख्म आए हैं।

टॉफी लेने गया मासूम बना शिकार
भितरी बाजार निवासी चार वर्षीय रियान पुत्र रेहान गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे पास की दुकान पर टॉफी लेने गया था। उसी दौरान एक पागल कुत्ता अचानक आया और बच्चे पर झपट पड़ा। कुत्ते ने पहले रियान को गिराया और फिर उसके मुंह को बुरी तरह काट डाला। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, तब जाकर कुत्ता वहां से भागा।
गंभीर हालत में वाराणसी रेफर
घटना के बाद परिजनों ने बच्चे को तुरंत सैदपुर सीएचसी पहुँचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
इलाके में दहशत, नगरवासी चिंतित
इस घटना से पूरे भितरी बाजार क्षेत्र में दहशत फैल गई है। लोगों का कहना है कि बीते कई दिनों से आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग जल्द से जल्द पागल कुत्तों को पकड़ने की व्यवस्था करे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।







