गाजीपुर: दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव में मामूली कहासुनी ने बुधवार को खूनी रूप ले लिया, जिसमें 45 वर्षीय जीतन यादव की जान चली गई। घटना की शुरुआत एक साधारण कागज से हुई, जो उड़कर पड़ोसी फेरु यादव के घर में चला गया था। इस बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में जीतन यादव की जान चली गई और उनका भाई बबुआ यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 जून को जीतन यादव का एक कागज हवा में उड़कर पड़ोसी फेरु यादव के घर में चला गया। जब वह उसे वापस लेने गए, तो फेरु यादव के परिजनों ने आपत्ति जताते हुए इसे जानबूझकर की गई हरकत बताया। बात-बात में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।
आरोप है कि फेरु यादव के परिजनों ने जीतन यादव के सिर पर फावड़े से हमला कर दिया और बचाव में आए उनके छोटे भाई बबुआ यादव को भी बुरी तरह पीटा गया। दोनों घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल होते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान गुरुवार को जीतन यादव की मौत हो गई, जबकि बबुआ यादव की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया है। पीड़ित के पिता रामजी यादव की तहरीर पर अनिल यादव, रणजीत यादव, लोरिक यादव और रिकेश यादव के खिलाफ हत्या व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी अशोक मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में और गंभीर धाराएं जोड़ी जाएंगी। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।