सत्यापन के बाद टीबी मुक्त घोषित होंगी ग्राम पंचायतें- सीएमओ

वाराणसी: राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग और पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। वहीं विभाग ने वर्ष 2023 में इन घोषित 46 ग्राम पंचायतों में से 21 ने इस वर्ष भी टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का दावा पेश किया है।

इसके तहत जनपद के सभी ब्लाकों में स्थलीय सत्यापन का कार्य कराया जा रहा है। सत्यापन का यह कार्य इसी माह पूरा कर लिया जायेगा। जिले की 264 ग्राम पंचायतों ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित करने हेतु जिला क्षय रोग अधिकारी के समक्ष आवेदन किया है। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी।

सीएमओ ने बताया कि इस हेतु राज्य स्तर से जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त टीम गठित की गई है, जो इन ग्राम पंचायत के दावों का सत्यापन करेगी, प्रत्येक टीम 8 से 10 ग्राम पंचायत का ही सत्यापन करेगी।

टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का सत्यापन प्राप्त दावों के आधार पर आवश्यकता अनुसार निक्षय पोर्टल पर अपलोड किया गया डाटा, टीबी यूनिट में रखे हुए लैब रजिस्टर एवं नोटिफिकेशन रजिस्टर तथा फील्ड विजिट कर मरीज से मुलाकात कर किया जाता है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. पीयूष राय ने बताया कि जिले में कुल 694 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से 46 ग्राम पंचायतें वर्ष 2023 में ही टीबी मुक्त घोषित हो चुकी हैं। वर्ष 2024 में अब 264 ग्राम पंचायतों ने इस दिशा में अपने कदम बढ़ा दिये हैं। सत्यापन के बाद अर्ह पाए गए टीबी मुक्त ग्राम पंचायत की सूची मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपी जाएगी।

See also  अलंकार प्रोजेक्ट योजना ऐडेड कालेजों के जीर्ण भवन निर्माण में होगी सहायक: मुख्य विकास अधिकारी

इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा यह जिलाधिकारी महोदय को सूचनार्थ प्रेषित की जाएगी एवं अभी तक की प्राप्त सूचना के अनुसार विश्व क्षयरोग दिवस 24 मार्च के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त अर्ह ग्राम पंचायतों को महात्मा गांधी जी की प्रतिमा एवं सर्टीफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।

डॉ. राय ने बताया कि तीन साल तक इन ग्राम पंचायतों पर नजर रखी जाएगी। लगातार दूसरे साल टीबी से मुक्त रहने पर ग्राम प्रधानों को सिल्वर रंग की तथा तीन साल तक लगातार टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित होने पर सम्बंधित ग्राम प्रधान को स्वर्ण रंग की महात्मा गाँधी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया जाना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *