Karva Chauth 2024: दिल्ली के सबसे सस्ते बाजारों में खरीदारी के लिए सही समय और टिप्स

Karva chauth 2024 करवा चौथ एक खास त्यौहार होता है जिसे हर शादीशुदा महिला अपने पति के लंबे और किस दिन महिला व्रत रखती है और अपने प्रार्थना भी करती है इस अवसर पर सजा सज्जा और खरीदारी काफी खास महत्व है महिला जो होती है अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नए कपड़े ज्वेलरी और पूजा का जितना भी समान होता है वह सब खरीदने हैं अगर आपने अभी तक करवा चौथ का खरीदारी नहीं किया है तो दिल्ली के कुछ खास बाजार है जहां पर आपको हर एक चीज सस्ता और सुंदर मिल जाएगा।

 दिल्ली का यह बात बहुत अच्छा स्थान है यहां पर आपको पारंपरिक से लेकर के आधुनिक कपड़ों से लेकर के ज्वैलरी और पूजा का जितना भी समान है एक ही जगह पर मिल जाएगा चाहे आप लाजपत नगर में जाए चांदनी चौक या फिर करोल बाग में जाए हर जगह पर आपको आकर्षक और बजट में ही सामान मिल जाएगा। यहां पर जाकर के आप अपनी सहेलियों या फिर परिवार के साथ मस्ती करते हुए खरीदारी को कर सकते हैं तो इस करवा चौथ पर आप अपनी पसंदीदा चीजों को खरीदने के लिए तैयार हो जाइए।

करवा चौथ की तिथि: जानिए कब है त्योहार

Karva chauth 2024 इस साल 20 अक्टूबर 2024 को यह त्यौहार मनाया जाएगा इस दिन की तैयारी अक्षर महिलाएं बहुत पहले से ही शुरू भी कर देती है लेकिन अगर आप अब तक कुछ भी नहीं खरीद पाए हैं तो आपके पास अभी भी समय है चलिए जानते हैं कि दिल्ली के उन बाजारों के बारे में जहां पर आप आपने करवा चौथ के सामान को आसानी से खरीद सकते हैं।

1. लाजपत नगर मार्केट: हर चीज़ का गढ़

दिल्ली का वह लाजपत नगर मार्केट है जहां पर हर एक महिला के लिए एक पसंदीदा शॉपिंग डेस्टिनेशन है यहां पर आप सभी अब प्रकार के कपड़े ज्वेलरी और पूजा के जितने भी समान होते हैं उन सब को खरीद सकते हैं।

कपड़ों की विविधता: यहां पर आपको अलग-अलग प्रकार के कपड़े भी मिल जाएंगे जिसमें की ब्रांडेड से लेकर के स्थानीय डिजाइन तक शामिल है यहां का स्टाइल और खेलते दोनों ही आकर्षित है आप अपने पसंद के अनुसार यहां पर सलवार कमीज, साड़ी या लहंगे को भी चुन सकते हैं।

 ज्वेलरी और पूजा सामग्री: लाजपत नगर वह मार्केट है जहां पर आपको करवा चौथ पूजा से जुड़े जितने भी समान है वह सब मिल जाएंगे यहां की ज्वेलरी भी खास सर पर करवा चौथ के लिए डिजाइन किया जाता है जिसमें कि आप अपनी पसंद की मैचिंग ज्वैलरी भी ले सकते हैं।

 2. चांदनी चौक मार्केट: ट्रेडिशनल खरीदारी का आदर्श स्थान

चांदनी चौक नाम सुनते शॉपिंग का ख्याल आ गया क्या बाजार केवल दिल्ली वालों के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों यहां पर खरीदारी करने के लिए आ सकते हैं।

साड़ियों का शानदार कलेक्शन: चांदनी चौक पर साड़ियां और लहंगा का एकदम अद्भुत कलेक्शन भी मिल जाएगा यहां पर हर एक तरह के पारंपरिक और आधुनिक साड़ियां भी मिलती है।

See also  करवा चौथ व्रत में बिना पानी कैसे रहें हाइड्रेटेड? जानें सबसे आसान तरीके

ज्वेलरी की बेजोड़ वैरायटी: यहां पर ज्वेलरी का भी अच्छा खासा वैरायटी है जिसमें कि आप अलग-अलग डिजाइन के झुमके चूड़ियां और नेकलेस को खरीद सकते हैं चांदनी चौक से खरीददारी करके आप अपने करवा चौथ के लिए एकदम खास दिखाई दे सकते हैं।

 3. कमला नगर मार्केट: ट्रेंडी और फैशनेबल

कमला नगर का मार्केट एक और बेहतरीन जगह जहां पर आप करवा चौथ के लिए खरीदारी कर सकते हैं यहां पर आपको लेटेस्ट कलेक्शन भी मिलता है।

 वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न कपड़े: अगर आप कुछ और नया ट्राई करना चाहते हैं और ट्रेडिंग चाहते हैं तो यहां पर वेस्टर्न और इंडो वेस्टर्न कपड़ों का भी अच्छा कलेक्शन मिलता है साथ ही मेकअप और ज्वेलरी भी आसानी से मिल जाता है।

 सभी आवश्यक सामान एक जगह: कमला नगर का मार्केट जो है आपको हर एक प्रकार का सामान वहां पर मिल सकता है जिससे कि आपकी शॉपिंग पूरी हो जाएगी और आप यहां से ज्वेलरी कपड़े और मेकअप सभी को एक ही स्थान से खरीद कर ले सकते हैं।

4. करोल बाग मार्केट: विविधता का अनुभव

करोल बाग का मार्केट दिल्ली का एक प्रसिद्ध मार्केट है जहां पर आप सभी प्रकार के समान को खरीद सकते हैं।

 फैशन के लेटेस्ट ट्रेंड्स: आपको बता दे कि यहां पर हाथ के अनुसार कपड़े मिल जाएंगे चाहे आप पारंपरिक बनाने की तलाश में हो या फिर आधुनिक करोड़ों बाग से कुछ भी ले सकते हैं वहां पर सब चीज उपलब्ध है।

ज्वेलरी और मेकअप का कलेक्शन: यहां की ज्वेलरी भी बहुत आकर्षित होती है आप अलग-अलग डिजाइन के ज्वेलरी भी यहां से चुन सकते हैं जो कि आपका आउटफिट के साथ मैच भी हो जाएगा मेकअप का सामान भी यहां की दुकान से आप आसानी से ले सकते हैं जिससे कि आपका करवा चौथ की तैयारी भी पूरे तरीके से हो जाएगी।

5. दिल्ली के अन्य बाजार

दिल्ली में और भी कहीं ऐसे बाजार है जहां पर आप करवा चौथ के लिए खरीदारी को कर सकते हैं।

 जनकपुरी मार्केट: यहां पर भी आपको खूबसूरत कपड़े और ज्वेलरी मिल सकते हैं।

साउथ एक्सटेंशन मार्केट: यहां के ब्रांडेड स्टोर्स में भी आप करवा चौथ की खरीदारी कर सकते हैं।

खरीदारी के टिप्स

करवा चौथ के खरीदारी करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

पहले से एक बजट बना करके चले ताकि आप जरूर के अनुसार ही खर्च कर सके।

जो भी समान आपको लेना है या फिर चाहिए उसका आप एक लिस्ट बना करके रख ले ताकि आप खरीदारी में अपना कीमती समय बर्बाद ना कर सके।

कोशिश करें कि सुबह फिर जल्दी से निकल निकल जाए ताकि बाजार में भीड़ भी ना रहे।

अगर आप नहीं जा पा रहे हैं तो ऐसी कई वेबसाइट है जहां से आप करवा चौथ का सामान मंगवा सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *