महाकुंभ 2025: परिवहन निगम द्वारा चलाई जाएंगी 721 बसें, श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए हर 15 मिनट पर जाएगी बस

वाराणसी: 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। वाराणसी और आसपास के जिलों से श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक पहुंचाने के लिए 721 बसों का संचालन किया जाएगा। बसें हर 15 मिनट पर उपलब्ध होंगी, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई दिक्कत न हो।

वाराणसी परिक्षेत्र से बस संचालन
महाकुंभ के दौरान वाराणसी सहित चकिया, चंदौली, भदोही, गाजीपुर, जमनिया, सुजानगंज, मछलीशहर, जौनपुर, ठेकमा, शक्तिनगर, रेणुकूट और सोनभद्र से बसें चलाई जाएंगी। इन जिलों में प्रमुख बस पॉइंट बनाए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक पहुंचने में सुविधा होगी।

विभिन्न जिलों से आएंगी बसें 
महाकुंभ के लिए मुरादाबाद से 28, इटावा से 168, आगरा से 205, और वाराणसी से 320 बसें चलाई जाएंगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से भी अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। रोडवेज वाराणसी के एआरएम वीके श्रीवास्तव ने बताया कि महाकुंभ के दौरान वाराणसी परिक्षेत्र से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बसों की पर्याप्त व्यवस्था है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए हर 15 मिनट पर बसों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *