
मीरजापुर: तहसील दिवस के अवसर पर चुनार तहसील में मिनी लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला जज अरविन्द मिश्रा द्वारा इंडियन बैंक के प्रबंधक के समक्ष विभिन्न क्षेत्रों के बकायेदारों का 2.5 एन.पी.ए खाते के बकायेदारों का मामला निस्तारण कराकर मौके पर ही नोड्यूज सर्टीफिकेट दिया गया।
इसके साथ ही न्यायालय में वर्षो से चल रहे मुकदमों के साथ ही जमीन और पुलिस से संबंधित मामलों का भी निस्तारण किया गया। इस अवसर पर अपर जनपद जज (नोडल) अधिकारी सन्तोष कुमार गौतम, जिला विधिक से प्राधिकरण विनय आर्या, एस. डी. एम. राजेश वर्मा उपस्थित रहे।
वहीं तहसील दिवस पर 72 फरियादियों में से 4 फरियादियों का मामला निस्तारित किया गया। उपरोक्त अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरन्जन, पुलिस अधिक्षक सोमेन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, एस० डी०एम० प्रभा राजेश वर्मा क्षेत्राधिकारी पुलिस मंजरी राव उपस्थित रहें।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।