
मिर्जापुर: चील्ह थाना के प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह को घुस लेते हुए एंट्री करप्शन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं एंटी करप्शन टीम दरोगा को गिरफ्तार कर घसीटते हुए लेकर जाती दिख रही है।
बता दें की, एंटी करप्शन की टीम द्वारा दो दिन में ये दूसरी कार्यवाही हुई है। जिले में हर रोज पुलिस के भ्रष्टाचार को लेकर कार्यवाई हो रही है। दो दिन पूर्व जिगना थाने के दरोगा को एंटी करप्शन ने घुस लेते पकड़ा था। जिसपर कार्यवाई करते हुए एसपी ने दरोगा कोतत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।