
Mirzapur News: पुलिस को दो गौ-तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अन्तर्राज्यीय गो-तस्कर घायल हो गए। राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरी जंगल में पुलिस की बदमाशो से मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

दोनों तस्कर भभुआ बिहार प्रांत के रहने वाले है, जो पशु तस्करी में संलिप्त थे, घटनास्थल से 12 गोवंशों को भी बरामद किया गया है। बदमाशों के पास से दो तमंचा व दो खोखा कारतूस बरामद हुआ है। दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है। जहां पर दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।

पुलिस की मुठभेड़ में घायल तस्करों का इलाज जारी
दरअसल यूपी के मिर्जापुर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरी जंगल के पास भभुआ बिहार के 2 पशु तस्करों को राजगढ़ एवं एसओजी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया । उनके कब्जे से दो कट्टा कारतूस के साथ ही 12 गोवंश बरामद किया गया।

घायलों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया जहां पर घायल बदमाशों का इलाज किया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने कहाकि गोवंश तस्करों की टोह में लगी एसओजी और राजगढ़ थाना पुलिस की सेमरी जंगल में मुठभेड़ हुई।
बुधवार को हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल भभुआ बिहार निवासी राकेश चौहान के दाएँ पैर में गोली लगी जबकि महेंद्र चौहान बाएँ पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करते हुए इलाज कराया। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से 2 कट्टा कारतूस के अलावा 12 गोवंश बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटीं हैं।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।