
हाल ही में कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रानिया राव 12 करोड़ के सोने के साथ बेंगलुरु के कैंप गड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ी गई थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और सोने की तस्करी के आरोप में फिलहाल वे हिरासत में ही है। मामले में सोने की तस्करी से जुड़े एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।
बताया जा रहा है कि इस रैकेट में कई सफेद पोश यानी राजनेता भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गए तीन तस्करों के नाम भी इससे जुड़ गए है जो डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानी डीआरआई की पूछताछ में रानिया राव ने कई सच उगले हैं।
डीआरआई के मुताबिक बेंगलुरु एयरपोर्ट पर जब रानिया राव की गिरफ्तारी हुई तो उसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया खास बात यह है कि इन तीन लोगों के पास उसी तरह के सोने के बिस्किट मिले जैसे रानिया राव के पास से बरामद हुए थे। अब क्योंकि सोने का पैटर्न एक जैसा है तो यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों केस अलग अलग-अलग ना होकर एक दूसरे से जुड़े हो सकते हैं।
दिल्ली में पकड़े गए ये तीन तस्कर म्यांमार से सोना लेकर भारत पहुंचे थे। इनके पास 2 किलो और 158 ग्राम सोना मिला वहीं राने राव के पास 14.2 किग्रा सोना मिला और वे दुबई से लौटी थी। डीआरआई के मुताबिक इसमें एक बड़ा सिंडिकेट शामिल है और इन दोनों मामलों में पकड़े गए चारों लोग इस सिंडिकेट का हिस्सा हो सकते हैं कहा जा रहा है कि इसके पीछे एक इंटरनेशनल ग्रुप काम कर रहा है।
बता दें कि बेंगलुरु में आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत ने रान राव को 33 दिनों की डीआरआई की हिरासत में भेजा है। डीआरआई ने कोर्ट में कहा कि वे सोने की तस्करी के साथ रैकेट के अस्तित्व की जांच करना चाहते हैं और साथ ही रानिया राव से इस तस्करी से जुड़े मामलों में और भी पूछताछ की जानी है। कोर्ट ने इस आधार पर डीआरआई को कस्टडी भी दे दी। रानिया की बार-बार की गई अंतरराष्ट्रीय यात्राओं ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया।
इस साल की शुरुआत से उन्होंने 10 से अधिक बार विदेश यात्राएं की थी एक अधिकारी ने बताया कि डीआरआई को संदेह हुआ जब उन्होंने देखा कि रानिया लगातार छोटे-छोटे अंतराल में गल्फ देशों की यात्राएं कर रही हैं। इसी कारण उन्हें ट्रैक किया जाने लगा जब वह सोमवार को दुबई से एमिरेट्स की उड़ान से बेंगलुरु पहुंची तो डीआरआई टीम ने उन्हें रोकने की योजना बनाई जांच में पाया गया कि पिछले 15 दिनों में वह चार बार इसी तरह की यात्राएं कर चुकी है और हर बार एक जैसी वेशभूषा में थी।
जिसमें उनकी बेल्ट छिपी रहती थी। बता दें कि रानिया राव मामले से एक दिन बाद कैंप गड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक दृष्टिहीन व्यक्ति को 3.4 करोड़ रुपए की सोने की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया कस्टम अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी अधिकारियों के अनुसार आरोपी की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है और उसे 4 मार्च को पकड़ा गया था।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।