वाराणसी: काशी के परेड कोठी क्षेत्र, जो वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने स्थित है, वहां वेश्यावृत्ति के खिलाफ स्थानीय लोगों का आक्रोश अब सड़कों पर नजर आने लगा है। क्षेत्र में घरों के बाहर पोस्टर लगाकर खुलेआम हो रही वेश्यावृत्ति पर रोक लगाने की गुहार लगाई गई है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि क्षेत्र में नकाबपोश महिलाएं खुलेआम देह व्यापार करती हैं और शरीफ घरों के लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।
लोगों का कहना है कि आए दिन ये महिलाएं मारपीट और हंगामा करती हैं। इतना ही नहीं, इनका हुड़दंग अक्सर कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल होता है।
यह इलाका सिगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोडवेज चौकी के पास आता है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि परेड कोठी में सक्रिय वेश्यावृत्ति गिरोह पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र की शांति व्यवस्था बहाल हो सके।
स्थानीय समाजसेवियों और नागरिकों ने पोस्टर के माध्यम से प्रशासन को चेताया है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।