
वाराणसी: शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट के प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओमप्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को पटेल नगर स्थित एक होटल में संगठन को मजबूत एवं बूथ लेवल को मंडल, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए काशी प्रांत कि आज बैठक हुई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी चुनाव को देखते हुए शिवसेना के कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल की मीटिंग मंडल, जिला व ब्लॉक स्तर पर कराई जाए। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग शिवसेना से जुड़े और संगठन को मजबूत करें।
इस अवसर पर शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर ओपी मिश्रा, मंडल प्रभारी अजय चौबे, काशी प्रांत के संगठन मंत्री गौरव शुक्ला, जिला अध्यक्ष अजय सिंह अज्जू, महानगर अध्यक्ष मुन्ना तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।