Search
Close this search box.

सोनभद्र की कवयित्री डॉ. रचना तिवारी को मिला ‘गीत शिरोमणि सम्मान’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र: हिंदी की प्रख्यात कवयित्री और गीतकार डॉ. रचना तिवारी को ‘गीत शिरोमणि सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान ‘सर्व भाषा ट्रस्ट’ की ओर से उसके स्थापना दिवस पर आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया।

समारोह में हिंदी के प्रतिष्ठित कवि-आलोचक डॉ. ओम निश्चल, डॉ. राहुल और डॉ. वेद मित्र शुक्ल की मौजूदगी में ट्रस्ट के सचिव केशव मोहन पांडेय ने डॉ. तिवारी को शाल ओढ़ाकर और प्रशस्ति फलक भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित कवियों निशा भास्कर, सरिता शौकील समेत अन्य साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। डॉ. तिवारी के गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति को विशेष सराहना मिली।

डॉ. रचना तिवारी पिछले तीन दशकों से कविता, गीत, ग़ज़ल और छंदबद्ध विधाओं के लिए समर्पित हैं। वे ‘गीत लेखनी संस्था’ का संचालन भी कर रही हैं और अब तक उनकी कई काव्य कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्हें इससे पहले साहित्य गौरव सम्मान, काका हाथरसी सम्मान, महादेवी वर्मा सम्मान, झांसी रानी सम्मान सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है।

समारोह के अध्यक्ष डॉ. ओम निश्चल ने कहा कि डॉ. तिवारी ने गीत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुँचाकर हिंदी साहित्य को नई ऊँचाइयाँ दी हैं। सम्मान स्वीकार करते हुए डॉ. तिवारी ने ट्रस्ट के प्रति आभार जताया और कहा कि वे आगे भी सोनभद्र से हिंदी साहित्य और माँ भारती की सेवा करती रहेंगी।

Leave a Comment

और पढ़ें