वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सिंह द्वार पर शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ छात्रों और स्थानीय नेताओं ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने सड़क पर राहुल गांधी का पुतला रखकर उस पर जूते बरसाए और पैरों तले रौंदा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विवेक सिंह अभिषेक ने आरोप लगाया कि संसद भवन में राहुल गांधी ने कथित रूप से दो सांसदों, मनोज राजपूत और प्रताप सारंगी को धक्का देकर घायल किया। उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र का अपमान बताते हुए कड़ी निंदा की।
विवेक सिंह अभिषेक ने कहा, “राहुल गांधी को इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए। देशवासियों से अपील है कि जहां भी राहुल गांधी मिलें, उनके साथ भी वैसा ही व्यवहार करें और उन्हें धक्का देकर भगाने का काम करें।”
छात्रों ने कहा कि संसद, जो लोकतंत्र का मंदिर है, वहां इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।