महाकुंभ में बसंत पंचमी पर नाव से पहुंचकर आतंकी लाजर मसीह को करना था धमाका, नाविकों की डिमांड से फेल हो गया प्लान

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से गिरफ्तार आतंकी लाजर मसीह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खुफिया एजेंसी की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक आतंकी लाजर मसीह बसंत पंचमी पर लखनऊ से कौशांबी पहुंचा था। लजर मसीह महाकुंभ में जाने की हर कोशिश कर रहा था,लेकिन भारी सुरक्षा व्यवस्था की वजह से महाकुंभ में नहीं पहुंच पाया।

आतंकी लाजर मसीह माघी पूर्णिमा के दिन महकुंभ में बम धमाका करने की पूरी तैयारी कर रखी थी।लाजर मसीह ने संदीपन घाट से गंगा के रास्ते नाव से महाकुंभ में प्रवेश करने की कोशिश की,लेकिन उसके पास नाविकों को किराया देने के लिए पैसा नहीं था। अब लाजर मसीह को हवाले के पैसों का इंतजार था, लेकिन उससे पहले यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान उसे कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढा मोड़ से गुरुवार तड़के गिरफ्तार कर लिया।लाजर मसीह के पास से गोला-बारूद और एक बिना सिमकार्ड का मोबाइल फोन बरामद हुआ था।

संदीपन घाट के पुजारी ने बताया कि पुलिस लगातार यहां आ रही है और नाविकों से पूछताछ कर रही है। पुजारी ने बताया कि पुलिस ने हमसे भी पूछताछ की है।बता दें कि पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि आतंकी लजर मसीह किस नाविक से महाकुंभ जाने के लिए संपर्क किया था या फिर वह कोई नई थ्योरी बता रहा है।

भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद होने के बाद जब सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाया तो पता चला कि ईसाई धर्म अपनाने के बाद से वर्ल्ड विजन इंटरनेशनल संस्था द्वारा लजर मसीह को आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही थी।

See also  Dev Deepawali 2024 : देव दीपावली पर भारी भीड़ को लेकर प्रशासन मुस्तैद, गंगा में बनेंगे 6 किलोमीटर लंबे दो लेन, नाव संचालन में होगी सहूलियत  

बता दें कि वर्ल्ड विजन इंटरनेशनल कई देशों में ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करती है,वर्ल्ड विजन संस्था का कनेक्शन सामने आने के बाद अब यूपी एटीएस एजेंट की तलाश में कौशांबी से लेकर लखनऊ और पीलीभीत तक छापेमारी कर रही है। माना जा रहा है कि आतंकी लजर मसीह को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेने की तैयारी कर रही है, ताकि उसके मददगारों और पनाहगारों तक पुलिस के हाथ पहुंच सकें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *