बलिया: उभांव थाना क्षेत्र के चन्दाडीह गांव स्थित मातुजी महारानी मन्दिर पर परिवार के साथ नई कार का पूजन अर्चन करने गए वाहन स्वामी के ढाई वर्षीय मासूम बेटा का गाड़ी के दरवाजे के शीशे में गर्दन दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया, खुशी का मौके पर मातम पसर गया।
बता दें की मझौवा (चकिया) गांव निवासी रवि ठाकुर नई कार खरीदने के बाद सोमवार को चन्दाडीह गांव स्थित मातुजी महारानी मन्दिर पर परिवार के साथ पूजन अर्चन करने गए थे। गाड़ी का आधा शीशा खुला हुआ था। इसमें रोशन ठाकुर का इकलौता ढाई वर्षीय बेटा रेयांश गाड़ी के दरवाजे के शीशे पर गर्दन रखकर बन्दरों को देख रहा था।
इसी बीच कार चालू करते समय कार का शीशा अचानक बंद हो गया। इसमें मासुम रेयांश की गर्दन कार के दरवाजे के शीशे में दब गई। इससे वह अचेत हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे नजदीक के प्राथमिक उपचार कराने के बाद मऊ लेकर चले गये। जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।